कोविड-19 के कारण मार्च से बंद चल रहे स्कूल 19 अक्टूबर से फिर खुल जाएंगे। प्रथम चरण में सिर्फ कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की ही कक्षाएं लगेंगी। कक्षाएं दो पालियों में चलेंगी। पहली पाली में कक्षा नौ व कक्षा 10 के विद्यार्थी बुलाए जाएंगे और दूसरी पाली में कक्षा 11 व कक्षा 12 के विद्यार्थियों की कक्षाएं लगेंगी।एक दिन में प्रत्येक कक्षा के अधिकतम 50 प्रतिशत तक विद्यार्थियों को ही बुलाया जाएगा। शेष 50 प्रतिशत को अलगे दिन बुलाने को कहा गया है।
उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने निर्देश दिए हैं कि माता-पिता व अभिभावकों की लिखित सहमति के बाद ही विद्यार्थियों को विद्यालय बुलाया जा सकेगा।किसी विद्यार्थी को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा। उसे आनलाइन कक्षा पढ़ने का विकल्प दिया जाएगा। सरकारी व निजी स्कूलों के वह विद्यार्थी जिनके पास आनलाइन कक्षाएं पढ़ने के लिए संसाधन नहीं हैं, उन्हें प्राथमिकता पर स्कूल बुलाया जाएगा।
बैठने की व्यवस्था में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा।विद्यार्थियों के बीच 6 फुट की दूरी रखी जाएगी। हर पाली के बाद स्कूल सैनिटाइज किया जाएगा। सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा विद्यालय के अन्य कर्मचारियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। छुट्टी के समय में अंतराल रखा जाएगा और अलग-अलग गेट से विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।साथ ही विद्यालयों में सेनेटाईजर, हैंडवॉश, थर्मल स्कैनिंग एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर किसी विद्यार्थी, शिक्षक या अन्य कार्मिक को खांसी, जुखाम या बुखार के लक्षण हों तो, उन्हें प्राथमिक उपचार देते हुए घर वापस भेज दिया जाय।
ऐसे विद्यार्थी जो स्कूल वैन या बस से आते हैं, उन्हें कोरोना प्रोटोकाल का पालन कर स्कूल आने की छूट होगी। वाहनों को प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। वाहन में विद्यार्थी दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करेंगे। अगर इसका उल्लंघन हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी।