सपा के वरिष्ठ नेता व दर्जनो कार्यकर्ताओं सहित भाजपा में शामिल


समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता विभिन्न पदों के दायित्व का निर्वाह कर चुके चंद्र प्रकाश कुशवाहा अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी में शामिल हो गए ।सपा नेता एवं कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री श्रीमती प्रेमलता कटियार एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार उपस्थित रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सुनील बजाज व संचालन जिला महामंत्री संतोष शुक्ला ने किया ।


भाजपा की वरिष्ठ नेता उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री श्रीमती प्रेमलता कटियार ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से जिस तरीके से भर्तियों पर रोक लगाकर सपा बसपा की सरकारों ने नौजवानों के अधिकारों हनन करने का प्रयास किया था उसको कल ही उत्तर प्रदेश सरकार यशस्वी मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज में 3 लाख रुकी हुई भर्तियों पर रोक हटा कर यह साबित कर दिया कि इस प्रदेश की युवा तरुणाई की चिंता भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में चल रही सरकार ही कर सकती हैं ।


 सपा नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए प्रदेश सरकार की मंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि आज संपूर्ण भारत वर्ष में पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में व उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही सरकार की लोकप्रियता व जनता के लिए चल रही जनकल्याणकारी योजनाएं आमलोगों को पसंद आ रही है इस प्रदेश की जनता भारतीय जनता पार्टी की ओर बड़ी आशा भरी निगाहों से देख रही है ।


जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने पार्टी में शामिल हुए 3 दर्जन नेताओं और कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जाति, धर्म और मजहब से उठकर प्रदेश की जनता के लिए जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कर रही है ।पार्टी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रकाश कुशवाहा के सभी नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी परिवारवाद व एक जाति विशेष की पार्टी बनकर रह गई है।


 सदस्यता लेने वालों प्रमुख रूप से सत्येंद्र सिंह चौहान विकास शर्मा, पवन सोनकर, राम प्रकाश पाल, राम सिंह सहित करीब तीन दर्जन कार्यकर्ता शामिल हुए । सदस्यता कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी, अवधेश सोनकर, संतोष शुक्ला, राजू शर्मा, रोहित साहू, अखंड प्रताप सिंह, विजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।