जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कानपुर नगर डॉ.पवन कुमार तिवारी के नेतृत्व में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व समस्त शिक्षकों की क्षमता संवर्धन हेतु वर्चुअल कार्यशाला का आयोजन प्रेमनगर जूनियर हाई स्कूल में किया गया जिसमें नगर क्षेत्र में 452 शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डॉ.अलका गुप्ता ने कार्यशाला में आए सभी शिक्षकों का मार्गदर्शन किया और उनके शिक्षा के विकास के लिए प्रेरित किया मिशन प्रेरणा के अंतर्गत शिक्षकों को उनके दायित्व को समझाया।डीसी बालिका की अध्यापिका ऊषा दिवाकर ने अपने विचार प्रस्तुत करते हुए कहा कि शिक्षण कार्य में अनेक बदलाव करने की आवश्यकता है वही सभी शिक्षकों ने अपने विचार भी गूगल फॉर्म के जरिए रखें। आदर्श स्कूल के विचारों के बारे में कार्ययोजना, लर्निंग गैप, लर्निंग आउटकम, कक्षा में शिक्षक की तकनीकी आदि पर सभी ने चर्चा की।
कोआर्डिनेटर सत्येंद्र वर्मा ने सभी को संबोधित करने हुए मिलकर प्रेरणा लक्ष्य को पूरा करने की उम्मीद जताई और साथ ही सभी का आभार व्यक्त किया। शिक्षका साधना सिंह ने कार्यशाला का समापन किया। कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सपोर्ट रिसोर्स ग्रुप (SRG),ब्लाक एजूकेशन अधिकारी (BEO) व कोआर्डिनेटर (ARP) के सदस्यों ने अपना भरपूर सहयोग दिया। कार्यशाला मे शिक्षक चंद्रदीप यादव, मोहम्मद शाहिद बरकाती, राजकुमार अग्निहोत्री, तकनीकी सहायक प्रशांत सिंह सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अमर सिंह पाल, कोआर्डिनेटर सत्येंद्र वर्मा अनीता महलोत्रा,अवधेश यादव आदि लोग शामिल हुए।