सोमवार को गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज से आयी जांच रिपोर्ट में तीन और मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। सीएमओ डॉ. अशोक शुक्ला ने बताया कि जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की कोविड-19 लैब से जांच रिपोर्ट आई है, जिसमें तीन मरीजों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। बताया कि आज जो कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आये है वह बाबूपुरवा और डिप्टी पड़ाव के रहने वाले हैं। बताया कि जनपद में अब तक 372 कोरोना पॉजिटिव केस आ चुके हैं, पर राहत की बात यह है कि इनमें 305 मरीज सही हो चुके हैं और उनकी अस्पतालों से छुट्टी कर दी गयी है। वहीं 11 मरीजों की मौत हो चुकी है और अब 56 मरीज ही अस्पतालों में भर्ती हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अशोक कुमार शुक्ला ने बताया कि महिलाओं में भी लगातार कोरोना का संक्रमण फैल रहा है। इससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पुरुष बाहर से घूमने के बाद घर के अंदर जाकर परिवार वालों को संक्रमण दे रहे हैं। इसी के चलते अब महिलाएं और उनके छोटे बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि इस महामारी के खात्मे के लिए जागरुकता लायें। लॉकडाउन का पालन करें और घरों के अंदर ही रहें। इसके साथ ही फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें। सफाई का ध्यान रखें और हाथों को निरंतर धोते रहें।
कानपुर में बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच अब डिप्टी पड़ाव बड़ी मुश्किल बनता जा रहा है। यहां पर लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस बात की आशंकाएं प्रबल हो गई हैं कि कहीं डिप्टी पड़ाव का हाल भी कुली बाजार और कर्नलगंज जैसा न हो। गौरतलब हो कि तब्लीगी जमात के सदस्यों के आने के बाद कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले कुलीबाजार और फिर कर्नलगंज में मिले थे, इसी वजह से अब डिप्टी पड़ाव यहां के लोगों की उलझन को बढ़ा रहा है।
लोगों को बराबर कोरोना के प्रति जागरुक किया जा रहा है और आज भी स्वास्थ्य विभाग की 107 टीमों ने 7046 घरों का भ्रमण किया। टीम ने गोला घाट, मकनिया बाजार, दलेलपुरवा, अनवरगंज में कुम्हार वाली गली, गुजेनी में के और आई ब्लॉक, टिकरा और कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में लोगों को कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी दी। वहीं एक कोरोना मरीज की रामा मेडिकल कालेज से छुट्टी कर दी गयी है और आज 319 सैंपल भी कलेक्ट किये गए। इसके साथ ही अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों से 57 व्यक्तियों की आज छुट्टी कर दी गयी है।